नई दिल्ली: जिस दिन से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ख़त्म हुई है उस दिन से पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत के कुछ लोग भी बौखलाए से दिख रहे हैं। 5 अगस्त को ये फैसला लिया गया था जिसके बाद से अब तक वहां कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई। भारत के कुछ लोग जो अफवाहें फैला रहे हैं उसे पाकिस्तान सच मान रहा है। ये अफवाहें कौन फैला रहा है। नीचे उनके नाम पाएंगे फिलहाल ये पोस्ट देखें , खबर जारी है
Pakistani journalist uses video of Indian journalist Abhisar Sharma to spread anti-India propagandahttps://t.co/vsWZKuzeYc— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 18, 2019
देश के अर्बन नक्सली कहे जाने वाले कुछ लोग विदेशी अखबारों का हवाला दे रहे हैं कि कश्मीर में जो हुआ अच्छा नहीं हुआ। ऐसे लोगों को देश के लोग जमकर लताड़ भी रहे हैं।
I once again reiterate my stand in calling this woman @ShehlaRashid a #terrorist, who is more dangerous than those who are in jails. She should be arrested and questioned. She is a junior #AsiyaAndrabi. The difference between the two is - one wears a burkha & the other doesn’t. https://t.co/z4PJeHk1zh— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 18, 2019
अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि शेहला राशिद, अभिसार शर्मा, कविता कृष्णन, प्रशांत भूषण जैसे पाकिस्तानी एजेंट जैसे पानी बिन मछली तड़पती हैं वैसे ही हिंसा और आतंक के बिना ये फड़फड़ा रहे हैं। अगर एक महीना और कश्मीर में हिंसा नहीं हुई तो ये चारों आत्महत्या ही कर लेंगे।
शेहला राशिद, अभिसार शर्मा, कविता कृष्णन, प्रशांत भूषण जैसे पाकिस्तानी एजेंटजैसे पानी बिन मछली तड़पती हैं वैसे ही हिंसा और आतंक के बिना ये फड़फड़ा रहे हैंअगर एक महीना और कश्मीर में हिंसा नहीं हुई तो ये चारों आत्महत्या ही कर लेंगे— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2019
आपको बता दें कि मिश्रा दिल्ली के पूर्व मंत्री रह चुके हैं और हाल में ये भाजपा में शामिल हुए थे। मिश्रा के ट्वीट पर 99 फीसदी प्रतिक्रियाएं उनके पक्ष में हैं और हर कोई उन्हें गलत बता रहा है जिसका नाम मिश्रा ने ट्वीट में लिखा है।
Post A Comment:
0 comments: