नई दिल्ली: देश की राजधानी में अब भी विषैले साँपों की भरमार है। कुछ घटिया टाइप के नेताओं ने इन्हे पाल रखा है और ये सांप समय-समय पर किसी और को नहीं देश को डंसते रहते हैं। ये सांप देश को खोखला करने का हर प्रयास करते हैं। इन साँपों के बारे में आपने पहले भी पहा होगा। जेएनयू में ये सांप पाले जा रहे हैं जो भारत की बर्बादी के नारे लगाते हैं। भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं और ऐसे साँपों पर पुलिस कोई कार्यवाही करती है तो देश के महा घटिया नेता इन साँपों का साथ देते हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कल सुबह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को ख़त्म कर दिया और उसके बाद जम्मू-कश्मीर में तो शान्ति है और आज वहाँ के डीजीपी का बयान आया है कि माहौल पूरी तरह शान्ति है लेकिन जेएनयू से खबर आ रही है कि वहाँ नारेबाजी हुई है।
बताया जा रहा है कि कल देर रात दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में एक बार फिर बगावती सुर देखने को मिले हैं। सोमवार देर रात कैंपस के अंदर एक बार फिर आजादी-आजादी के नारों की गूंज सुनाई दी। चंद लोगों ने अंधेरे में जमकर नारेबाजी की और अनुच्छेद 370 को वापस लेने की मांग की। हरियाणा अब तक आपको पहले ही बता चुका है कि केंद्र सरकार के फैसले से टुकड़े गैंग की नींद उड़ चुकी है और इस गैंग को जेएनयू में ही पाला पोषा जाता है।An emergency meeting was held at JNU at midnight. Abrogation of Article 370 was strongly condemned. Azaadi slogans were raised. “Bharat tere tukde honge” was the preferred chant.— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) August 6, 2019
Having achieved Azaadi of Kashmir & the dismemberment of India by 2 am, they went back to sleep.
इससे पहले जेएनयू चर्चा में तब आया था जब 9 फरवरी 2016 को कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाए गए। चर्चित सीपीआई नेता और जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य छात्र नेताओं पर जेएनयू परिसर में संसद हमले का दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के विरोध में कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप है. साथ ही इन पर कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्यवाही आगे भी बढ़ाई लेकिन दिल्ली सरकार ने पुलिस की कार्यवाही में रोड़ा अटका दिया।
Post A Comment:
0 comments: