Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

यात्रा के जरिए जनता के करोड़ों रूपए सरकारी प्रचार में खर्च कर रहे हैं खट्टर:- चौटाला

JJP-Chief-Dushyant-Chautala-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र, 31 अगस्त। राकेश शर्मा: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान में जो लोग अबकी 75 पार की बात करते हैं, उन्हें इन विधानसभा चुनावों में जजपा-बसपा गठबंधन प्रदेश से बाहर करने का काम करेगा। दुष्यन्त ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जजपा-बसपा गठबंधन परिवर्तन की मजबूत नींव रख रहा है। वे बीती देर शाम जाट धर्मशाला में जजपा-बसपा गठबंधन कार्यकर्ताओं के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने दुष्यन्त का जोरदार स्वागत किया। जिसमें बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती व प्रदेश प्रभारी गुरमुख तथा जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह मौजूद रहे। जजपा नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा द्वारा किए गए घोटालों की पोल खोली। 

उन्होंने मुख्यमंत्री पर द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज सीएम प्रदेश की बर्बादी को देखने के लिए जन आशीर्वाद के नाम से यात्रा निकाल रहा है। यह यात्रा जन आशीर्वाद नहीं बल्कि पंचकुला में गोलियों से मारे 80 लोगों के परिवारों की बर्बादी का तमाशा देखने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का तमाशा देखने, प्रदेश को तीन बार आगजनी के हवाले करने पर  प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से बर्बाद हुए परिवारों का तमाशा बस में बैठकर देखने के लिए आया था। 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए जनता के करोड़ों रूपए सरकारी प्रचार के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं। जनता यह समझ नहीं पा रही कि आखिर मुख्यमंत्री जनता का आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा पर निकले हैं या फिर जनता या अपने चहेते उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने का। सीएम ने पहले भी यात्रा निकाली थी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोबारा से सीएम ने प्रदेश में भाईचारे को तोडऩेे के लिए निकाली है।  इस दौरान उन्होंने कहा कि अब चुनाव का कुछ ही समय बाकी है। जजपा व बसपा के सभी कार्यकर्ता एक होकर प्रत्येक गांव में 50 प्रतिशत और लोगों को पार्टी संगठन के साथ जोडऩे का काम करेंगे। इस सम्मेलन में विशेष रूप से बृज शर्मा, कुलदीप मुलतानी, माया राम चन्द्रभानपुर, प्रोफेसर रणधीर सिंह, डॉ. जसविन्द्र खैहरा, श्रीचंद, प्रोफेसर संतोष दहिया, जोगध्यान लाडवा, योगेश शर्मा, मंजू जाखड़, सुनील राणा, डॉ. बलदेव सिंह, बलदेव मुकीमपुरा, होशयार सिंह, मांगे राम ढुल, दिलबाग गुराया, सूबे सिंह, कुलदीप जखवाला, नरेन्द्र घराड़सी, रणबीर जागलान, राजेश पायलट, बबलू काजल, जगबीर मोहड़ी, रामकिशन ज्योतिसर, राजू त्यौड़ा, जीत सिंह शेर, मांगे राम अजराना, सतीश मडाडो, राहुल भारद्वाज, अनवर खान, दीपेन्द्र बराड़, राजपाल चिब्बा, सन्दीप लाडा, हरविन्द्र संधू, आदि मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: