नई दिल्ली: हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से एलान किया था कि जल्द देश को पोलोथीन मुक्त देश बनाएंगे। पीएम के इस अभियान में देश के व्यापारियों का भरपूर सहयोग मिलने लगा है। 7 करोड़ व्यपारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने का फैसला लिया है। कैट ने 1 सितंबर से पूरे देश में लगभग 40 हजार ट्रेड फेडरेशन, चैंबर और एसोसिएशन के साथ एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने का फैसला किया है, जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए प्रधानमंत्री का आवाहन देश के 7 करोड़ व्यापारियों तक पहुंच सके।
कल दिल्लीं में कैट की बैठक में 29 राज्यों के ट्रेड फेडरेशन से जुड़े व्यापारियों ने इस फैसले पर सहमति जताई है। बैठक में ग्राहकों को सामान सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों में मुहैया नहीं कराने, सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कपड़े या जूट के थैलियों के रूप में करने, पैकेजिंग मटेरियल से भी सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने की मांग सरकार से की है. इसके साथ ही हजारों की तादाद में जो लोग प्लास्टिक की कंपनियों में काम करते है प्लास्टिक बैन की वजह से उनके रोजगार जाने का नौबत आ सकती है, ऐसे में सरकार उनके रोजगार के विकल्प ढूढने पर चर्चा हुई। व्यापारियों के इस सहयोग से देश में दो अक्टूबर से अब शायद ही किसी दुकान पर पोलोथीन दिखाई पड़े। पोलोथीन बंद करना नोटबंदी से कम नहीं है। देश के लोगों को आदत पड़ चुकी है कि बाजार में उन्हें पोलोथीन में ही सामान दिया जाए ऐसे में ये आदत धीरे-धीरे ख़त्म होगी।
Post A Comment:
0 comments: