चंडीगढ़: हीरा कहीं भी रहे अपनी चमक बिखेरता रहता है। इंस्पेक्टर नवीन पाराशर जब फरीदाबाद में कार्यरत थे तब अच्छे कामों के लिए कई बार सम्मानित हो चुके थे। लोकसभा चुनावों से पहले उनका गुरुग्राम तबादला होगा गया। तबादले के बाद अब वो ग्रुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 के प्रभारी है और हाल में उन्होंने बड़े बड़े मामले सुलझाए थे जिसके बाद प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारीयों ने उनके काम की तारीफ़ की थी।
आज स्वतंत्रता दिवस पर इंस्पेक्टर नवीन पाराशर को सम्मानित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने उन्हें सम्मानित किया। इसके पहले सीआईए डीएलएफ फरीदाबाद के प्रभारी के रूप में भी उन्होंने कई बड़े मामले और ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया था और तब भी उन्हें सम्मानित किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: