फरीदाबाद: चुनावों के समय नेता खुद को बड़ा देश भक्त बताने का हर प्रयास करते हैं और तरह-तरह के देश भक्ति के गीतों को बजाकर मतदाताओं को रिझाते हैं और उस समय ऐसा लगता है कि नेता जी ही पक्के देशभक्ति हैं हाँ चुनाव ख़त्म होने के बाद नेता शहीदों को भूल जाते है। शहर की एक कंपनी कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के दौरा दो तीन दिनों के लिए शहर में होर्डिंग्स लगा देश प्रेम की भावना को जगाने का काम करती है और इस बार भी कंपनी ने एक दिन पहले शहर में कई जगहों पर होर्डिंग्स लगवाए। कंपनी के होर्डिंग्स शहीदों को याद रहने के बारे में होते हैं और इस वर्ष भी ऐसे ही होर्डिंग लगे और कंपनी के अधिकारियों की मानें तो बाकायदा उनसे परमीशन ली गई जिनके पास निगम क्षेत्र में होर्डिंग्स लगाने के ठेके हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एक दिन पहले लगे उनके होर्डिंग्स को फाड़कर कुछ नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए उस पर अपनी होर्डिंग्स लगा दिए हैं।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लोगों में देश भक्ति को जिन्दा रखने के लिए हमने लाखों रूपये खर्च किये थे लेकिन नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए उस होर्डिंग्स को फड़वा दिए और अपने होर्डिंग्स लगवा है। कंपनी के लोगों ने ऐसे नेताओं को एक तरह से लताड़ते हुए कहा है कि इन नेताओं की घटिया मानसिकता देखने को मिली है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि देश के ढोंगी नेता ही देश को बर्बाद कर रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान् ऐसे ढोंगी और घटिया नेताओं को सद्बुद्धि दे।
Post A Comment:
0 comments: