चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुडडा का आज का रोहतक का कार्यकर्त्ता सम्मलेन किसी रैली से कम नहीं था। तस्वीर में भीड़ आप देख सकते हैं। 18 अगस्त को रैली भी है और रैली में न जाने कितनी भीड़ होगी, संलग्न तस्वीर में कार्यकर्ता सम्मलेन की भीड़ देख आप अनुमान लगा सकते हैं लेकिन एक कड़वा सत्य ये भी है कि 2014 विधानसभा चुनावों से पहले हुडडा की गोहाना रैली भी बहुत बड़ी थी लेकिन भीड़ पता नहीं कहाँ से आई थी, 7 लाख से ज्यादा भीड़ उस रैली में पहुँची थी लेकिन कांग्रेस चुनावों के बाद तीसरे नंबर पर रही थी। भाजपा पहले और इनेलो दूसरे नंबर पर थी।
भाजपा सरकार बनने के बाद हरियाणा के सीएम की किसी भी रैली में इतनी भीड़ नहीं देखी गई जितनी आज हुड्डा के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में दिखी और इसके पहले भी हुड्डा के हर कार्यक्रम में खट्टर की रैली से ज्यादा भीड़ होती थी। समझ में नहीं आता कि हुड्डा की रैली में पहुँचने वाली भीड़ कांग्रेस को वोट क्यू नहीं देती है। खट्टर के किसी भी कार्यक्रम में लोग नहीं पहुँचते लेकिन 2014 के बाद भाजपा ने हरियाणा में कई चुनाव जीत लिए।
आज के सम्मलेन की बात करें तो हरियाणा के तमाम कांग्रेसी नेता चाहते है कि भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव हों वहीं हुड्डा ने कहा 18 अगस्त की रोहतक में होने वाली महारैली मनोहर लाल सरकार को हटाने का काम करेगा। उन्होंने एक नारा भी दिया मनोहर सरकार एक धोखा है, हरियाणा बचा लो मौका है। सिंह हुड्डा ने कहा भाजपा सरकार ने 5 साल पहले सत्ता में आने से पहले ढेर सारे वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं किया। हरियाणा को जहां कर्ज में डुबो दिया है, वहीं अपराध की दलदल में धकेलने का काम किया है।
Post A Comment:
0 comments: