नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बयान बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नई पार्टी न बनाएं इससे अच्छा है भाजपा में आ जाएँ। उन्होंने कहा कि बंसीलाल और भजन लाल ने नई पार्टी बनाई थी लेकिन कोई फायदा उन्हें नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हुड्डा को मैं ही कांग्रेस में लेकर आया था लेकिन वो दो बार सीएम बन गए इसलिए बड़े नेता हो गई।
जींद में 16 अगस्त को अमित शाह की रैली की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बीरेंद्र सिंह ने कहा कि नया दल बनाने और उसे खड़ा करने में बहुत समय लगता है। एक दिन पहले जजपा-बसपा गठबंधन के बारे में कहा कि उनके पल्ले कुछ नहीं है। इन दलों में अकेले लड़ने की ताकत नहीं बची है, इसलिए गठबंधन करते फिर रहे हैं।
बीरेंद्र सिंह के बयान पर जब पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा कि आगे की जो भी रणनीति होगी, उसका ऐलान महापरिवर्तन रैली में ही किया जाएगा। पूरे प्रदेशभर से लोग रैली में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा है कि भाजपा की उनसे विचारधारा नहीं मिलती इसलिए भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
Post A Comment:
0 comments: