नई दिल्ली: हरियाणा एक समय में ऐसा राज्य कहा जाता था कि देश के हर राज्य के लोग यहाँ बसना चाहते थे और दो दशकों पहले जो यहाँ आया यहीं का होकर रह गया लेकिन अब यहाँ नए लोग नहीं रहना चाहते। अब यहाँ बिजली-पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। सड़कें बनती हैं तो तीन साल भी चलतीं। अधिकतर सड़कें यूपी-बिहार के गांवों की सड़कों बदतर हो गईं हैं। अधिकतर कालोनियों में अब भी आधा दर्जन बिजली के कट लग रहे हैं। उद्योग जगत के लोग भी बिजली कट से बेहाल हैं। लगभग दो दशकों से फरीदाबाद की हालत खस्ता होती जा रही है। शायद दो दशकों से हरियाणा की सरकारों ने फरीदाबाद पर कोई ध्यान नहीं दिया। कुछ नेताओं ने अपना घर खूब भरा। एक पूर्व सीएम जेल की सजा काट रहे हैं तो एक पूर्व सीएम के बारे में बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। घोटाले के कारण ओपी चौटाला और अजय चौटाला को सजा हुई तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें भी बढ़ती जा रहीं हैं। पंचकूला के औद्योगिक प्लाट आवंटन मामले में कल प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी 14 प्लाटों को अटैच कर दिया है, जिन्हें हुड्डा ने अपने संबंधियों, जान पहचान के लोगों तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को आवंटित किए थे। 30 करोड़ 34 लाख रुपये कीमत के यह औद्योगिक प्लाट मनी लांड्रिंग मामले में अटैच किए गए हैं।
पूर्व सीम हुड्डा पर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने करीबियों और चेहतों को औद्योगिक प्लॉट अलॉट किए। नियमों के साथ न केवल छेड़छाड़ की गई बल्कि उन्हें अलॉटियों के हिसाब से बदला भी गया था। इसके पहले पूर्व सीएम भजन लाल के पुत्र कुलदीप विश्नोई के एक बेनामी होटल को जब्त किया गया था जिसकी कीमत 150 करोड़ बताई जा रही है। हरियाणा में दो दशकों से यही लोग सत्ता में थे और इनके कारनामें अब जनता के सामने आ रहे हैं। वर्तमान में यहाँ पांच वर्ष से भाजपा की सरकार है और इसमें कोई शक नहीं की सीएम मनोहर लाल एक ईमानदार सीएम हैं लेकिन सरकारी निर्माणों में पीली ईंटें घटिया मैटेरियल देख ऐसा लगता है कि हरियाणा में अब भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश के बड़े शहरों में बीच चौराहे पर सट्टेबाजी चलते हुए हमने अपने आँखों से देखा है। सरकार चार हजार गावों में 24 घंटे बिजली देने की बात करती है और हम वो प्रेस नॉट छापते हैं तो प्रतिक्रया आती है कि चुनाव से पहले भाजपा मीडिया वालों को पैसे देकर ये खबर छपवा रही है। लोगों का कहना होता है कि खट्टर ताऊ हद से ज्यादा झूंठ बोलने लगे हैं। कुछ प्रतिक्रियाएं कल की खबर पर जब हमने लिखा था कि मुख्य्मंत्री का कहना है कि 41 00 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: