Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में तबादलों की झड़ी जारी, अब खट्टर ने किये 13 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

Haryana-Trancefer-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ़, 27 अगस्त- हरियाणा सरकार ने 13 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं।  यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिला परिषद कैथल एवं कुरुक्षेत्र तथा डीआरडीए कैथल एवं कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतबीर सिंह कुंडू को श्रीमती शालिनी चेतल के स्थान पर उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर सिरसा लगाया गया है, जबकि फरीदाबाद मण्डल आयुक्त कार्यालय के ओएसडी श्री भारत भूषण गोगिया तथा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर फरीदाबाद श्री सतबीर सिंह को एक दूसरे के स्थान पर लगाया गया है। 
इसी प्रकार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) नारायणगढ़ मीनाक्षी दहिया को श्री विरेन्द्र के स्थान पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त हरियाणा नियुक्त किया गया है। 

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक के सम्पदा अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज नलहड़ (नूंह) के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री गजेन्द्र सिंह को रिक्त स्थान पर सिटी मजिस्ट्रेट नूंह तथा मेडिकल कॉलेज नलहड़ (नूंह) का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।  डीआरडीए अम्बाला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदिति को मीनाक्षी दहिया के स्थान पर उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) नारायणगढ़ लगाया गया है। 

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विकास यादव को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) सिवानी तथा वकील अहमद को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) हथीन लगाया गया है। 
उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) बरवाला विनेश कुमार को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) डबवाली तथा सिटी मजिस्ट्रेट हिसार सुरेश रविश को सिटी मजिस्ट्रेट कैथल, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट भिवानी अशवीर सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट हिसार लगाया गया है। 
जिला परिषद तथा डीआरडीए यमुनानगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनू राम को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद तथा डीआरडीए कुरुक्षेत्र का कार्यभार भी सौंपा गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: