चंडीगढ़: प्रदेश की कई जेलों में कल पुलिस अधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कैदियों से फोन, कैंची, सिरींज, मोबाइल, तेज धार वाले हथियार, अफीम सहित नकद रूपये बरामद किये गए। पुलिस के मुताबिक़ 15 अगस्त को देखते हुए ये छापेमारी की गई है।
सूत्रों की मानें तो अभी हाल में हिसार जेल में एक कैदी की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस पर सवाल उठाये जा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने ये छापेमारी करने का फैसला लिया। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक ये छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि एक जेल में खंजरनुमा हथियार बरामद किया गया तो कई जेलों में कैदियों से हजारों रूपये बरामद किये गए। कई तरह के ड्रग्स भी बरामद किये गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: