फरीदाबाद: सूबे के सीएम मनोहर लाल आज फरीदाबाद आ रहे है। सुबह लगभग 10 बजे वो फरीदाबाद में प्रवेश करेंगे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा। अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत फरीदाबाद पहुँच रहे मनोहर लाल को आज फरीदाबाद के कई दर्जन नेता अपनी ताकत दिखाएंगे। सीएम को ताकत दिखाने के प्रयास में जुटे फरीदाबाद के कई नेता कल रात्रि सो नहीं पाए। सूत्रों द्वारा पता चला है कि बड़खल विधानसभा के बीके चौक के आस पास कई भाजपा नेता रात्रि में देखे गए। सूत्रों द्वारा पता चला है कि ये नेता और इनके समर्थक रात्रि भर इसलिए जागते रहे क्यू कि उन्हें डर था कि उनकी ही पार्टी का दूसरा नेता कहीं उनके रंग बिरंगे होर्डिंग्स न फड़वा दे। सब अपना अपना होर्डिंग्स बचाते रहे।
बड़खल विधानसभा क्षेत्र में अब भाजपा लगभग चार धड़ों में बंट चुकी है और इन्ही चार धड़ों के लोग होर्डिंग्स बचाओ अभियान में रात्रि भर डटे रहे। यहाँ से अब प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली और चेयरमैन धनेश अदलक्खा को भी टिकट का मुख्य दावेदार माना जा रहा है जबकि सीमा त्रिखा यहाँ से विधायक हैं लेकिन हाल में उनका जमकर विरोध हुआ था जिसके बाद कई अन्य नेताओं को भी लगता है कि सीमा की टिकट कटी तो उन्हें मिल जाएगी। फ़िलहाल धनेश अदलक्खा और राजीव जेटली को सीमा का विकल्प माना जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: