Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आज से फिर सड़कों पर दिखाई देगी सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा

Haryana-CM-Manohar-Lal-yatra
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: सन्तोष सैनी हरियाणा अब तक: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद स्थगित की गई सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा आज फिर से सड़कों पर दिखाई देगी।  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा 26 अगस्त सोमवार को झज्जर जिला में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत 26 व 27 अगस्त को जिला की चारों विधासभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद लेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के जिला में तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 26 अगस्त को बेरी, झज्जर व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा 27 अगस्त को बादली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औमप्रकाश धनखड़, विधायक नरेश कौशिक व सांसद अरविंद शर्मा सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारी की है, स्वागत गेट के साथ-साथ बैंड-बाजों व पुष्पवर्षा से मुख्यमंत्री की जिला में अगवानी की जाएगी।
जिला के सबसे बड़े खेल स्टेडियम का होगा भूमि पूजन
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त संजय जून व एसएसपी अशोक कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के रूट का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने पहले दिन के कार्यक्रम को लेकर यात्रा के मार्ग का निरीक्षण करने के साथ-साथ रविवार को 27 अगस्त के लिए निर्धारित रूट का जायजा लिया। मुख्यमंत्री दूसरे दिन के कार्यक्रम में गांव सिलाना की सीमा में दुलीना चौकी के समीप जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का भूमि पूजन करेंगे। जिला में सबसे बड़े खेल परिसर के निर्माण पर करीब 19.77 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास, झज्जर की एसडीएम शिखा, बादली के एसडीएम शंभू राठी, डीएसपी भारती डबास, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंगरोहा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे।

यह रहेगा पहले दिन का कार्यक्रम  
जन आशीर्वाद यात्रा जिला में सोमवार की दोपहर 2.50 बजे रोहतक जिला के गढ़ी-सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से बेरी विधानसभा क्षेत्र में भापड़ौदा मोड़ से दाखिल होगी। इसके उपरांत गांव बरहाणा, गांगटान, डीघल, डीघल बाइपास, धांदलान, गोच्छी से बेरी में हर्बल पार्क, दुजाना चौक, देवी चौक, शिव चौक, धौड़ चौक, वजीरपुर, जहाजगढ़ के उपरांत झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव छुछकवास, मारौत, ग्वालिसन, तलाव, झज्जर शहर में बाइपास, कर्ण स्कूल, मॉडल टाऊन, जहांआरा बाग स्टेडियम, भगत सिंह चौक, छिक्कारा चौक, अंबेडकर चौक, बेरी गेट, मंगलीराम पार्क, छारा चुंगी, शहीदी पार्क, राशल वाला चौक, कबलाना के उपरांत बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ा, डाबोदा में मुख्यमंत्री जगह-जगह अपना संबोधन देंगे।  

बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में जनसभा से होगा पहले दिन का समापन
सोमवार की सांय बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव मांडोठी से जन आशीर्वाद यात्रा का प्रवेश होगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री गांव रोहद, आसौदा मोड़, आसौदा, जसौर खेड़ी, कुलासी, कानोंदा, बामडोली होते हुए बहादुरगढ़ शहर में पैट्रोल पंप, अटल मंडल, शहर, झज्जर मोड़ होते हुए सब्जी मंडी में आयोजित जनसभा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

यह रहेगा दूसरे दिन का कार्यक्रम
झज्जर जिला में 27 अगस्त मंगलवार सुबह 8.30 बजे बहादुरगढ़ विधासभा क्षेत्र के नया गांव चौक से जन आशीर्वाद यात्रा आरंभ होकर वाया सोलधा बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगड़वा, गुभाना-माजरी, बादली बस स्टैण्ड पर सभा संबोधन, लाडपुर, बामड़ौला, कुकड़ौला, मुनीमपुर, कलोई, खेल स्टेडियम सिलाना नजदीक दुलीना चौकी में सभा संबोधन, दादनपुर, माछरौली, कुलाना, कोका, अहरी, छप्पार, सुबाना, बाबेपुर-गिरधरपुर, तूंबाहेड़ी से धारौली होते हुए रिवाड़ी जिला की कोसली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: