Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सभी 90 विधानसभाओं में ‘जन आशीर्वाद रैलियों’ को संबोधित करेंगे खट्टर

Haryana-CM-Manohar-Lal-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


चंडीगढ़, 17 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल राज्य की सभी 90 विधानसभाओं में  जन आशीर्वाद यात्रा करके ‘जन आशीर्वाद रैलियों’ को संबोधित करेंगे। ये रैलियां 18 अगस्त से 8 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएंगी। इस जन आशीर्वाद यात्रा के कालका से शुभारंभ अवसर पर कल 18 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर मौजूद रहेंगे, जबकि रोहतक में यात्रा के समापन समारोह को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
इन ‘जन आशीर्वाद रैलियों’ के दौरान मुख्यमंत्री प्रतिदिन करीब छह विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यात्रा के प्रथम दिन जन आशीर्वाद रैली कालका से शुरू होकर पंचकूला, नारायणगढ़,साढ़ौरा, जगाधरी होते हुए यमुनानगर विधानसभा में समाप्त होगी। पहले दिन की यात्रा करीब 157 किलोमीटर की होगी।
जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कल 18 अगस्त से सुबह 9 बजे कालका के काली माता मंदिर से होगी। यह यात्रा मेन बाजार कालका, गांधी चौक, सभा स्थल, धर्मपुर रोड़, वाईट हाऊस, भाजपा कार्यालय पिंजौर, अमरावती एन्कलेव होते हुए पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के चंडी मंदिर में 12 बजे पहुंचेगी। इसके बाद,पचंकूला के माजरी चौक, रामगढ़, बरवाला होते साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के साढ़ौरा बस स्टेंड पर दोपहर बाद करीब 3.50 बजे पहुंचेगी।



साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के बस स्टेंड से यह यात्रा अजीतपुर चौराहा,ढि़ंढसा चौक,गीतांजलि पैलेस, बिलासपुर, शिव चौक होते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के मेन रोड़ लेदी में शाम को करीब 5.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह यात्रा खिजराबाद, त्रिकोणी चौक छछरौली, पंजेटो, बुडिया चौक जगाधरी, ईएसआई अस्पताल यमुनानगर, रामपुरा कालोनी,महेंद्रा पैट्रोल पंप तथा मेन चौक होते हुए शाम 9 बजे आईटीआई यमुनानगर पहुंचकर पहले दिन की यात्रा संपन्न होगी।
अगले दिन 19 अगस्त को यह यात्रा यमुनानगर के पीडब्लूडी रैस्ट हाऊस से सुबह 9 बजे चलकर 9.10 बजे रादौर पहुंचेगी तथा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई शाम को अंबाला शहर के मानव चौक पर शाम 8 बजे दूसरे दिन की यात्रा का समापन होगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: