चंडीगढ़: हरियाणा के लगभग 500 भाजपा नेताओं को लगता है कि विधानसभा चुनावों में उनकी टिकट पक्की है। तमाम नेता ऐसे कहते हुए आपको मिल जायेंगे जो कहते हैं कि टिकट लगभग जेब में आ चुकी है बस एलान होना बाकी है। प्रदेश भर की बात करें तो कम से कम एक हजार भाजपा नेता टिकट की दावेदारी ठोंक रहे हैं लेकिन लगभग 500 नेताओं का कहना है कि उनकी टिकट पक्की है ऐसे में तो चुनावों की तैयारी भी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इनमे से तमाम नेताओं को अगर भाजपा ने टिकट न दिया तो ये कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या इनेलो, जजपा में शामिल हो जाएंगे। ये नेता भाजपा के लिए एक तरह से मुसीबत साबित होंगे। वर्तमान में जिस तरह प्रदेश में भाजपा का ग्राफ बढ़ा है उसे देख ये नेता भाजपा की टिकट का दावा ठोंक रहे हैं लेकिन इनकी बगावत भाजपा को भारी भी पड़ सकते है। वर्तमान में भाजपा को विपक्षी दलों से उतना खतरा नहीं है जितना इन संभावित बागियों से है।
भाजपा में हर सीट पर टिकट के दावेदारों की संख्या बहुत ज्यादा है। दूसरे राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भी चाहते हैं कि उन्हें भाजपा का टिकट मिल पाए। भाजपा सिर्फ और सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी। उसकी प्राथमिकता पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट देने की रहेगी। कहीं ऐसे दावेदारों को भी टिकट दिया जा सकता है, जो भाजपा की विचारधारा पर खरा नहीं उतरता, लेकिन चुनाव जीतने का माद्दा रखता है। कांग्रेस के उन नेताओं से भी संपर्क साधा जा रहा है जो जिताऊ है और सूत्रों की मानें कई पूर्व विधायक भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। कई विधायकों पर भी भाजपा की नजर है। हुड्डा की 18 अगस्त की रैली के बाद कुछ नया समीकरण बना तो कई कांग्रेसी भाजपा के पाले में दिख सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: