नई दिल्ली: हरियाणा में अब उन विपक्षी नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर सकता है जो भाजपा में डायरेक्ट भर्ती होना चाहते हैं। अब भाजपा में ऐसे नेताओं की सीधी भर्ती नहीं होगी। सूत्रों की मानें तो तमाम नेता चाहते थे कि सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान वो भाजपा में भर्ती हो जायेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव वाले तीन राज्यों के चुनाव प्रभारी और संगठन प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में स्पष्ट कर दिया कि दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा की विचारधारा की कसौटी पर खरा उतारने के बाद ही पार्टी में एंट्री दी जाए।
आपको बता दें कि हाल में ही हरियाणा में कई दलों के विधायक भाजपा में शामिल हुए थे और कइयों के जल्द शामिल होने की अफवाह थी ऐसे में पुराने भाजपा कार्यकर्ता दुखी थे और उन्हें लगता था कि हम दशकों से पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं और मलाई खाने दूसरे दलों के नेता पार्टी में आ गए हैं ऐसे में कई नेताओं ने अपना दर्द हाईकमान तक पहुंचाया जिसके बाद फैसला लिया गया कि अब पार्टी में सीधी भर्ती नहीं होगी।
Post A Comment:
0 comments: