फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी के लिए है और हमारी दिल्ली की सरकार जो कुछ कमाती है हरियाणा सरकार के नेताओं की तरह अपनी जेबें नहीं भरती बल्कि जनता में बाँट देती है और इसका उदाहरण है कि दिल्ली में बिजली, पानी मुफ्त और मेट्रो में महिलाओं का आना जाना मुफ्त और जल्द इंटरनेट मुफ्त और महिलाएं बसों में भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। ये कहना है आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना का जिन्होंने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को पहली बार ऐसा सीएम मिला है जो जनता के बारे में सोंचता है। भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य पर जिस तरह से सरकार ने काम किया है वैसा पूरे देश में कहीं नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली जैसा ही काम किया जाएगा। यहाँ भी बिजली पानी मुफ्त और सरकार स्कूलों के हालात सुधारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सब कुछ मंहगा होता जा रहा है। जबकि दिल्ली में सब कुछ फ्री होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और हरियाणा की सरकार में जमीन आसमान का अंतर है। दिल्ली के सीएम गरीबों को समर्पित हैं तो हरियाणा के सीएम अमीरों को समर्पित हैं और मनोहर लाल शिक्षा और स्वास्थ्य माफियाओं के लिए काम कर रहे है।
Post A Comment:
0 comments: