गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के सदर थाने के इंस्पेक्टर दलबीर को एक महिला से रेप करने के आरोप में कल गिरफ्तार कर लिया। करीब तीस साल की एक महिला ने इंस्पेक्टर दलबीर पर रेप का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति के खिलाफ महिला थाना ईस्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी।
आरोप है कि थाने के गेट पर ही इंस्पेक्टर दलबीर से उसकी मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों की कॉल पर कई बार बात हुई। आरोप है कि 10 जुलाई को कार में महिला से रेप कर विडियो बनाया गया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया गया। परेशान होकर महिला ने केस दर्ज कराया।
इस मामले में कोई और एंगल भी सामने आ सकता है। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि इंस्पेक्टर दलबीर की तरफ से पैरवी कर रही गुरुग्राम पुलिस की एक टीम जींद गई है। जींद पुलिस ने भी गुरुग्राम पुलिस से इस मामले पर बात की है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Post A Comment:
0 comments: