नई दिल्ली: बीजेपी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है। 370 के खंड ए को छोड़कर बाकी सभी खंडों को समाप्त करने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही, सीमा से लगे इस राज्य को केन्द्र शासित प्रदेश में तब्दील कर दिया है, जो बीजेपी और उसकी विचारधारा के मागर्दर्शक माने जानेवाले जनसंघ के लंबे समय से एजेंडे में रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा कि भाजपा ने एक झटके में धारा 370 और 35 ए ख़त्म कर दिया और राज्य को बाँट भी दिया। लद्दाख जम्मू कश्मीर से अलग कर दिया। ये हमने सोंचा तक नहीं था कि एनडीए सरकार कभी ऐसा भी करेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान और चीन से सटा है। यहाँ के लोगों के साथ खिलवाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि देश के साथ गद्दारी की गई है। आजाद ने कहा कि सरकार ने एक तरह से भारत का सर काट दिया है। गुलाम नवी आजाद के इस बयान पर सोशल मीडिया उन्हें जमकर लपेट रही है वहीं कुछ लोगो का कहना है कि अब तक भारत का सिर कटा था आज मोदी-शाह ने उसे जोड़ दिया है। गुलाम के बयान पर शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज जो पाकिस्तान बोल रहा है वही भाषा कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग ऐसा ही लिख रहे है।
गुलाम नबी आजाद पाकिस्तान की भाषा क्यों बोलते हो आप, यही कारण है आज 52 सीट है आपकीमोदी सरकार कांग्रेस सरकार की तरह काम नही करती।नेहरू जी ने जो गलतियां की थीं अब उसको सुधारा गया हैजम्मू कश्मीर की समस्या ख़त्म किये जाने पर कुछ गद्दारों के पसीने छूट रहे हैं।
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 5, 2019
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के कदम का समर्थन किया। केजरीवाल ने ट्वीट कि कि हम जम्मू कश्मीर पर सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे राज्य में शांति और विकास आएगा।
केजरीवाल के ट्वीट पर उनके साथी रहे कुमार विश्वाश ने लिखा कि दिल पर चट्टान रख कर ट्वीट कर रहे हो ना बौने😂? हमने जब सेना के समर्थन में वीडियो बनाया तब तो अपने घर पर पालित अमानती कुत्तों से हमको घेर कर मारने की कह रहे थे,अब क्या हुआ?चादर फटी तो प्रसाद लूटने आ गए सबूत माँगने वाले?इतिहास का कूड़ेदान हर दग़ाबाज़ देशद्रोही की प्रतीक्षा में है।
दिल पर चट्टान रख कर ट्वीट कर रहे हो ना बौने😂? हमने जब सेना के समर्थन में वीडियो बनाया तब तो अपने घर पर पालित अमानती कुत्तों से हमको घेर कर मारने की कह रहे थे,अब क्या हुआ?चादर फटी तो प्रसाद लूटने आ गए सबूत माँगने वाले?इतिहास का कूड़ेदान हर दग़ाबाज़ देशद्रोही की प्रतीक्षा में है😡— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 5, 2019
केजरीवाल के मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने लिखा है कि
Pakistan & ISI is cluelessThey have no idea how to reactISI के इशारे पर नाचने वालेसेना पर सवाल उठाने वालेभारत तेरे टुकड़े होंगे चिल्लाने वालेअफ़ज़ल गुरु को बाप बताने वालेबटला हाउस पर उंगली उठाने वालेदुई कोड़ी के बौने घुँघरू सेठ का ट्वीटGame Over for Anti Nationalist https://t.co/g4B3NeSJQD— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: