Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भावुक हुए विकास चौधरी के भाई गौरव चौधरी, कहा फरीदाबाद को अपराध से कब मिलेगी आजादी

Gaurav-Chaudhary-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद:  पूरे फरीदाबाद शहर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया | कांग्रेस युवा नेता व दिवंगत कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता  विकास चौधरी के अनुज  गौरव चौधरी जी ने 36 बिरादरियों को साथ लेकर आज बाबा नगर में भारत के 73  वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराकर भारत कि एकता और अखंडता का सन्देश दिया | इस अवसर पर अनेक समर्थकों के साथ उन्होंने जय हिन्द और भारत माता कि जय के नारे लगाए। 

अपने सम्बोधन में गौरव चौधरी ने लोगों को  आज़ादी के सही मायने समझाते हुए कहा कि 1947 में देश भले ही अंग्रेजी हुकूमत से आज़ाद हो गया परन्तु हम आज अपने ही बीच के असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न भय के माहौल में जी रहे हैं | अब हमारी आज़ादी कि लड़ाई समाज में फैले भय से है, भ्रष्ट सरकार और संवेदनहीन शासन से है | 

लोगों का प्यार देख भावुक होते हुए गौरव चौधरी ने कहा कि उनके बड़े भाई विकास चौधरी को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया परन्तु आज भी वो और न जाने कितने ही उनके जैसे पीड़ित परिवार शासन व सरकार की गुलामी करने के लिए मज़बूर हैं | इन सब के खिलाफ जनता मोर्चा खोले तो इनको भी वैसे ही हार माननी पड़ेगी जैसे 1947  में अंग्रेजी आक्रांताओं को  महात्मा गाँधी के सामने घुटने टेकने पड़े थे | इस अवसर पर उनके साथ हाजी शरीफ़ अनुज शर्मा,मोहसीन्न खान,सोनू चौधरी,सोहैल अहमेद,शीशपाल,ज़ाकिर हुसेन,मनोज,हसीन अहमद,हाजी अरशद,रमज़ानी सैफ़ी,मोहम्मद रशीद,मोहम्मद कैफ़,शाहबाज़,शकील अहमद आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद मौजूद रहे।

आपको बता दें कि गौरव के भाई हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की 27 जून को दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी लेकिन मुख्य कातिल अब भी पकड़ से बाहर हैं। पुलिस अब तक हत्या का कारण भी नहीं बता सकी है। पुलिस कमिश्नर ने लगभग 20 पहले कहा था कि 15 दिन के अंदर मुख्य हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जायेंगे लेकिन अब तक पुलिस के हाँथ खाली हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: