फरीदाबाद, 25 अगस्त : पूर्वांचल समाज द्वारा सैक्टर-4 पटेल नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन देर रात्रि किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर समाज के प्रमुख लोगों ने पूर्वांचल समाज की ओर से जहां गौरव चौधरी का स्वागत किया। वहीं क्षेत्र में आ रही समस्याओं से भी श्री चौधरी को अवगत कराया। इस मौके पर गौरव चौधरी ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोग हमेशा मेहनतकश रहेे है। उन्हीं की मेहनत की बदौलत आज फरीदाबाद मिनी भारत के नाम से जाना व पहचाना जाता है। श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही लोगों को जोडऩे व बसाने का काम किया। मगर आज जिस तरह से समाज के लोगों ने अपनी तकलीफों के बारे में बताया उससे साफ है कि मौजूदा भाजपा सरकार कांग्रेस के उन सहयोगियों की ही जुल्म ढहा रही है जो कांग्रेस का सहयोग कर कंधे से कंधा मिलाकर चलते है।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उनकी सरकार बनवाने का काम करें ताकि पूर्वाचल के अलावा अन्य समाज के लोगों को भी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कोई भी परेशानी न हो। इस मौके पर प्रधान सुदेश यादव, हरिलाल गुप्ता पटेल नगर, आशा प्रधान पटेल नगर, जर्नादन सिंह, आनन्दी मंडल, ममता, नीलम, सुधीर गुप्ता, ब्रह्मप्रकाश गोयल सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: