नई दिल्ली: एनआईटी के पर्वतीय कालोनी और नेकपुर गांव के लोग झूंठे हैं। उनका इलाका नरक नहीं बना है, नरक हो हमारा इलाका है और असली नरक बड़खल विधानसभा क्षेत्र की गांधी कालोनी में है और इस कालोनी के हजारों लोग जीते जी नरक में रह रहे हैं। ये कहना है गांधी कालोनी की हरि मंदिर वाली गली में रहने वाले हजारों लोगों का जिन्होंने हरियाणा अब तक को जिस तरह अपना दुखड़ा बता उसे जान आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर कैसा स्मार्ट सिटी बन रहा है फरीदाबाद? सबूत के तौर पर यहाँ दो वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं ,पहला वीडियो
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई महीनों से कई घरों में सीवर का पानी भरा हुआ है। कई घरों के लोग बीमार होकर अस्पताल पहुँच चुके हैं। छोटे-छोटे बच्चे जब सीवर के पानी में आते-जाते हैं तो बच्चों के पैरों में जख्म हो गए हैं। गली में हमेशा सीवर का पानी भरा रहता है और यही पानी घरों में घुस जाता है। लोगों ने बताया कि यहाँ महामारी का खतरा मडरा रहा है। कुल मिलकर लोगों का हाल बहुत बेहाल है हम शब्दों में नहीं लिख सकते।
सीएम मनोहर लाल ने बड़खल विधानसभा के विकास के लिए बहुत पैसे दिए थे लेकिन न जाने ये पैसे कहाँ गायब हो गए। ये क्षेत्र स्मार्ट सिटी के दायरे में भी आता है और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कर अब तक सैकड़ों करोड़ खर्च हो चुके हैं। ये लोग एक शहर में रहते हैं न कि किसी गांव में और देश का शायद ही ऐसा कोई गांव हो जहाँ के हालात इस तरह के हैं। हाल में एनआईटी के नेकपुर और परवतिया कालोनी वालों ने भी अपने क्षेत्र को नरक बताया था और वहाँ है हाल भी इसी तरह से बेहाल था। एक और
वीडियो गांधी कालोनी का देखें
Post A Comment:
0 comments: