कुरुक्षेत्र 21 अगस्त राकेश शर्मा हरियाणा अब तक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारी बरसात के कारण पानी से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत देने और फसलों के खराब होने का आंकलन करने के लिए हेलिकाप्टर से प्रदेश के पानी से प्रभावित जिलों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल अधिकारियों को किसानों व लोगों को नियमानुसार राहत देने के दिशा-निर्देश भी दिए है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को देर रात्रि थानेसर विधानसभा की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रुके, यहां पर बुधवार को सुबह थानेसर विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एसडीसी पार्थ गुप्ता से बातचीत करने के उपरांत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण से अपने सरकारी हेलिकाप्टर से कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, पानीपत व सोनीपत में बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पांच जिलों में बाढ़ राहत प्रबंधों की जानकारी ली और तटीय क्षेत्रों में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए है।
Post A Comment:
0 comments: