फरीदाबाद: शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डबुआ कालोनी के आस पास अब तक तभी सफाई हुई है जब सीएम या कोई अन्य बड़ा नेता आया हो। अभी कुछ देर पहले सब्जी मंडी में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान देख लोगों को लगा कि सीएम मनोहर लाल डबुआ आ रहे हैं। डबुआ वालों का कहना है कि पांच वर्ष पहले यहाँ कई बार भूपेंद्र हुड्डा आ चुके हैं तब सफाई हुई थी। 2014 लोकसभा चुनावों में कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्रचार करने के लिए सुषमा स्वराज ने मंडी में एक रैली को सम्बोधित किया था और उस समय भी सफाई हुई थी। उसके बाद एक बार मंडी में एक बड़े नेता आये थे तब सफाई हुई थी और फिर कभी नहीं हुई।
लोगों ने हरियाणा अब तक के पास फोन कर पूंछा कि क्या सीएम साहब डबुआ भी आ रहे हैं तो हमने उन्हें बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम मनोहर लाल फरीदाबाद के कई हिस्सों में दो दिन बाद आएंगे लेकिन डबुआ में किसी कार्यक्रम के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। अभी कुछ देर पहले मैं मौके पर गया और देखा कि सफाई अभियान जारी था। मौके पर मौजूद एक युवक से हमने पूंछा कि क्या सीएम साहब डबुआ आ रहे हैं तो युवक ने कहा नहीं, ये मार्केट कमेटी के सचिव राहुल यादव के कहने से सफाई हो रही है क्यू कि वो मंडी को स्वच्छ बनाना चाहते हैं। देखें ये वीडियो
Post A Comment:
0 comments: