पुलिस आयुक्त ने पदोन्नत पाने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुसंधान में न्याय प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखें, लोगों मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाएं, अच्छा कार्य करें।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय ने s.i. बदन सिंह, s.i. बलवंत सिंह, s.i. देवेंद्र मान, s.i. जगबीर सिंह,s.i. टेकचंद, s.i. मोहिंदर पाल, s.i. जय भगवान, s.i. अनूप सिंह, s.i. हरि ओम, s.i. कृष्ण कुमार, s.i. शमशेर सिंह, s.i. दलबीर सिंह, s.i. यादराम, s.i. दलबीर सिंह, s.i. ओम प्रकाश, s.i. याकूब खान, s.i. राधेश्याम को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी पुलिस कर्मचारी सहायक निरीक्षक के पद पर फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कार्य कर रहे थे जो अब निरीक्षक के पद पर कार्य करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: