फरीदाबाद: जिला उपायुक्त एवम् परिवहन विभाग के निर्देशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने ओमिनी फाउंडेशन व मार्गदर्शन संस्था के सहयोग से प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। रोड सेफ्टी के अन्तर्गत कार्यक्रम का संयोजन करते हुए विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता व जे आर सी प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रम में आज लगभग 1500 से भी अधिक छात्राओं व छात्रों तथा प्राध्यापकों ने प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि चालक की अनदेखी व लापरवाही से सड़क पर कोई व्यक्ति कब और कैसे सड़क हादसे का शिकार हो जाए और गंभीर समस्या में पड़ जाए इसलिए जरूरत है हम सुरक्षा के सभी नियमों की पालना ईमानदारी से करें, दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें, कार चालक सीट बेल्ट का आदि। और कोई भी भी दुर्घटना होने पर पुलिस और एम्बुलेंस को अवश्य काल करें। ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि सड़क सुरक्षा हमारी बेहतरी और सुरक्षित रहने के लिए है तभी हम सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं। प्रति वर्ष दुर्घटनाओं में हो रही डेढ़ लाख से अधिक मौतों को रोकना अपने आप में विशाल चुनौती है लेकिन इन दुर्घटनाओं को कम करना बिल्कुल भी असंभव नहीं।
मुख्य अतिथि ओमिनी फाउंडेशन से श्री देविंद्र सिंह, डॉक्टर वर्दी और ट्रैफिक ताऊ श्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कितने ही लोग चाहे वे वयस्क हों या युवा बगैर लाइसेंस के वाहन चलाते है, वाहनों में तय यात्रियों से अधिक यात्री बैठाना यानी ओवरलोडिंग, द्विपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग ना करना, दो से अधिक सवारियों का द्विपहिया वाहन पर बैठना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा वाहन चलाना और व्यावसायिक वाहनों का ओवरलोड होना बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं, उन्होंने बताया कि दुर्घटना यदि हो गई है तो घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाना भी हमारा परम कर्तव्य है तथा परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का उलंघन करने वालों पर जुर्माने की दरें पहले से दोगुनी तिगुनी कर दीं हैं इसलिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सिद्धांतो का पालन व अनुसरण करने में ही हमारा भविष्य सुरक्षित है। जे आर सी व एस जे ए बी प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा, ट्रैफिक ताऊ श्री वीरेन्द्र सिंह, रेनु शर्मा, रूप किशोर शर्मा, वेदवती, प्रदीप राठी सहित अन्य अध्यापकों ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन करने के लिए उत्साहवर्धन किया तथा प्राचार्या नीलम कौशिक ने ओमिनी फाउंडेशन के श्री देविंद्र सिंह, डॉक्टर विर्दी व पूरी टीम तथा ट्रैफिक ताऊ श्री वीरेन्द्र सिंह तथा जूनियर रेड क्रॉस का सुन्दर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments: