फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर आज फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव छाए हुए हैं। उनके एक वाइरल आडियो से जहाँ फरीदाबाद के अपराधियों में दहशत है वहीं शहर के तमाम पुलिस अधिकारियों की नींद भी शायद उड़ गयी होगी। आडियो में सीपी राव काफी सख्त लहजे में कह रहे हैं कि फरीदाबाद में अवैध शराब बिक रही है। सट्टेबाजी चल रही है। तीन दिन के अंदर इस पर लगाम लगाओ, तीन दिन इसी काम पर लग जाओ, शहर के बदमाशों को दबोचो, अगर ऐसा नहीं किया गया तो मैं पुलिस अधिकारीयों की बहुत अच्छे से इलाज करूंगा। किसी ने कोई सिफारिश लगवाई तो उनकी भी खैर नहीं। हमारी दूसरी न्यूज़ बेवसाइट फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ पर पोस्ट किये गए इस आडियो के बाद पूरे देश से आज सैकड़ों लोगों के फोन आये। कोई लखनऊ से तो कानपुर से फोन कर रहा है और कह रहा है कि हमारे क्षेत्र में भी ये धंधे चल रहे हैं और हमें भी इसी तरह का पुलिस अधिकारी चाहिए। राजस्थान और मध्य प्रदेश से कई फोन आ चुके हैं।
हरियाणा के कई जिलों से फोन आ चुके हैं। लोग केके राव जैसे अधिकारी की मांग अपने जिले में कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि अम्बाला को ऐसा पुलिस अधिकारी चाहिए तो कोई भिवानी में केके राव की मांग कर रहा है। जरूरी नहीं है कि बदमाशों और गलत लोगों में डंडे मारकर की पुलिस उनमे दहशत फैलाये। इस तरह से भी बदमाशों में खाकी का खौफ फैलाया जा सकता है जैसे फरीदाबाद के सीपी केके राव ने किया है। इस ऑडियो को अब तक कई हजार लोग शेयर कर चुके हैं और लाखों लोग देख चुके हैं। कुछ प्रतिक्रियाएं पढ़े
Post A Comment:
0 comments: