फरीदाबाद: फ़रीदाबाद के पहले मुआय थाई खिलाड़ी आशीष सेठी ने साउथ कोरीया में आयोजित मुआय थाई प्रतियोगिता मे पाकिस्तान के अहसान शहज़ाद को धूल चटा कर हिंदुस्तान के नाम जीत हासिल की। आशीष की इस जीत से शहर में खुशी की लहर है। आशीष फ़रीदाबाद के वर्रीयोर बॉक्सिंग क्लब में बॉक्सर सागर नर्वत
और कोच विशाल नर्वत के पास तैयारी करते हैं।
आशीष की जीत से सागर नर्वत और कोच विशाल नर्वत भी उत्साहित हैं। अभी आगे आशीष का क्वार्टर फ़ाइनल में चीन के बॉक्सर के साथ मुक़ाबला होगा। आशीष चीन के साथ मुक़ाबले को लेकर उत्साहित हैं। आशीष की इस जीत पर पूरे देश को उसपर गर्व हैं। इसके पहले सागर नरवत कई अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सरों को धूल चटा चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: