चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर अशोक तंवर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कल पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा और हरियाणा के वो नेता भी विधानसभा चुनाव न लड़ें जिन्हे लोकसभा चुनावों में मैदान में उतारा गया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर मैं लोकसभा चुनाव न लड़ता और प्रदेश में प्रचार करता तो कांग्रेस 4-5 सीटें जीत सकती थी। जजपा और इनेलो के संभावित मिलन पर पूंछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जजपा-इनेलो जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो की तरह हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा बनाई गई कमेटी पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके कमेटी का कोई औचत्य नहीं है और वो कांग्रेस में बने रहेंगे। अशोक तंवर ने कहा कि अगर प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी नहीं होती तो भाजपा को 10 सीटें नहीं मिलतीं।
कल राहुल गांधी के कश्मीर से लौटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जिस तरह से कश्मीर में एयरपोर्ट पर रोका गया है, उससे साफ है कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं और सरकार कुछ छिपा रही है। वहीं हुड्डा की ओर से हाईकमान पर दबाव बनाने के सवाल पर तंवर ने कहा कि कांग्रेस कभी दबाव में काम नहीं करती और विधानसभा चुनाव में अच्छे व्यक्ति को टिकट मिलेगी और कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा और हम सब मिलकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाँथ मजबूत करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: