नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल चुनाव हैं लेकिन हरियाणा में तो दो महीने बाद ही हैं। अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पर लोग तंज कसने लगे हैं क्यू दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल हर रोज कुछ न कुछ फ्री कर रहे हैं। पहले महिलाओं के लिए मेट्रो में यात्रा फ्री, फिर 200 यूनिट तक बिजली फ्री और अब केजरीवाल ने एलान किया है कि पूरी दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट लगाए जायेंगे । प्रत्येक यूजर को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त दी जाएगी । सरकार ने कहा है कि अगले 3-4 महीने में लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
कुछ लोग केजरीवाल पर सवाल भी उठाने लगे हैं जिनका कहना है कि पांच साल काम किया होता तो जनता को मुफ्त की रिश्वत न देनी पड़ती। वैसे काफी हद तक केजरीवाल के कामों की तारीफ भी हो रही है। कहा जा रहा है कि सरकार ने पांच साल तक कमाया अब जनता में बाँट रही है। लोगों का कहना है कि हरियाणा सरकार की कमाई कम हुई है इसलिए खट्टर बाँट नहीं पा रहे है। प्रदेश का पैसा भ्रष्टाचारी अधिकारियों की जेब में जा चुका है। कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं कुछ लोग केजरीवाल को घेर रहे हैं तो कुछ हरियाणा सरकार को।
Post A Comment:
0 comments: