चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद हरियाणा कांग्रेस केंद्र के कुछ कांग्रेसी नेताओं से अलग चल रही है। प्रदेश के कई कांग्रेसी नेता चुप्पी साध कर बैठे हैं तो कांग्रेस के कई नेता इस मुद्दे पर मोदी सरकार के फैसला का समर्थन कर रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व सीएम भजन लाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने फैसले का स्वागत किया है।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरा पहले से ये विचार रहा है कि 21वीं सदी में अनुच्छेद 370 का औचित्य नहीं है और इसको हटना चाहिये। ऐसा देश की अखण्डता व जम्मू-कश्मीर की जनता जो हमारे देश का अभिन्न अंग है के हित मे भी है. मगर पूर्णत: मौजूदा सरकार की ज़िम्मेदारी है की इस का क्रियान्वरण शांति व विश्वास के वातावरण में हो।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम भजन लाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट कर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना देशहित में अच्छा निर्णय है। जब यह अनुच्छेद लागू किया गया था तो नेहरू जी ने भी इसे अस्थायी बताया था। मेरा निजी मत है की यह कदम स्वागत योग्य है। यह संशोधन तभी सफल हो पाएगा जब हम कश्मीरियों को भी यह विश्वास दिला पाएं की वे अखंड भारत का हिस्सा हैं।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना देशहित में अच्छा निर्णय है। जब यह अनुच्छेद लागू किया गया था तो नेहरू जी ने भी इसे अस्थायी बताया था। मेरा निजी मत है की यह कदम स्वागत योग्य है। यह संशोधन तभी सफल हो पाएगा जब हम कश्मीरियों को भी यह विश्वास दिला पाएं की वे अखंड भारत का हिस्सा हैं।— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) August 6, 2019
आपको बता दें कि कल राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने उस समय बड़ा हंगामा किया था जब अमित शाह ने बोलना शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के कदम की आलोचना करते हुए आजाद ने कल कहा था कि कि भाजपा की सरकार ने देश का सिर काट लिया है और यह भारत के साथ गद्दारी है। नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 1927 के बाद ऐसी अनहोनी संसद के द्वारा की जा रही है। अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। ऐसे में उन्होंने आजाद के बयानों को नजरअंदाज कर दिया है।
आजाद हरियाणा के प्रभारी हैं और कल ही हरियाणा अब तक ने आजाद पर सवाल उठाया था कि उनकी वजह से हरियाणा कांग्रेस का बड़ा गर्क होता चला जा रहा है। अभी तक उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस का संगठन नहीं खड़ा किया। जबकि दो महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। अब हुड्डा और बिश्नोई ने उन्हें आइना दिखा दिया है। दोनों नेता युवा हैं और उन्हें पता है जहाँ देश खड़ा है वहीं खड़े होने चाहिए। दोनों युवा नेताओं को बता है कि जैसा देखो देश, वैसा बदलो भेष
Post A Comment:
0 comments: