फरीदाबाद। आज नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आ रही पीने के पानी की दिक्कतों के समाधान करने के लिए नगर निगम आयुक्त अनीता यादव का फूलों का गुलदस्ता देकर धन्यवाद किया और कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में पिछले 2 महीने से जो पानी की दिक्कत चल रही थी वह चार नई ट्यूबेल लगाकर नगर निगम कमिश्नर महोदय ने पानी की दिक्कत का समाधान करके बल्लभगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है और रुके हुए विकास कार्यों को भी शुरू करवाया इन सभी विषयों के लिए पार्षद दीपक चौधरी ने अनीता यादव का धन्यवाद किया।
उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी ने ही गत दिवस हुई फरीदाबाद नगर निगम सदन की बैठक में बल्लभगढ़ में पीने के पानी की समस्या का मामला उठाया था और नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए खुद नगर निगम सदन में मटका लेकर गए थे और यह मटका उन्होंने रोष स्वरूप बल्लभगढ़ के अधिशासी अभियंता रवि शर्मा को भेंट किया था। दीपक चौधरी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के बाद नगर निगम आयुक्त अनीता यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता रवि शर्मा से इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे तथा निगमायुक्त अनीता यादव के निदेर्शानुसार ही बल्लभगढ़ में 4 नए ट्यूबेल लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई ताकि बल्लभगढ़ शहर के लोगों को समुचित मात्रा में पीने का पानी मिल सके।
नगर निगम आयुक्त अनीता यादव से मुलाकात करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपक चौधरी ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और इस कार्य में जिस प्रकार से अनीता यादव का सहयोग मिल रहा है उसके लिए वे उनके आभारी हैं। उन्होंने बल्लभगढ़ शहर की जनता का आह्वान किया कि वह सही और गलत की पहचान कर आगामी विधानसभा चुनावों में भी एक बार उनको मौका दें ताकि उन सभी समस्याओं का निराकरण कर सके जो अब तक के विधायक ने नहीं करवा पाए।
Post A Comment:
0 comments: