Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा की सबसे बड़ी सब्जी मंडी ( डबुआ फरीदाबाद ) में मिलीं दुकानें, खिले गरीब सब्जी विक्रेताओं के चेहरे

Dabua-Sabji-mandi-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: लगभग ढाई दशक पहले एक नंबर से डबुआ कालोनी शिफ्ट हुई सब्जी मंडी में अब सैकड़ों दुकानदारों को फड़ एलाट कर दिए गए हैं। आज मार्केट कमेटी के सचिव राहुल यादव ने मंडी के एक पुराने बुजुर्ग सब्जी विक्रेता ने नारियल फोड़वा फड़ वितरण का विधिवत उद्घाटन करवाया। राहुल यादव ने बताया कि मंडी में जो पुराने दुकानदार हैं अधिकतर उन्हें वरीयता दी गई है और सैकड़ों दुकानदारों को फड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की सब्जी मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है और वर्तमान में यहाँ कई हजार छोटे-बड़े सब्जी विक्रेता हैं। उन्होंने बताया कि कई हजार लोगों ने फड़ के लिए अप्लाई किया था और हर किसी को फड़ हम दे इसलिए नहीं सकते थे क्यू कि फिलहाल हमारे पास लगभग 700 फड़ की ही व्यवस्था थी इसे देखते हुए विधिवत ड्रा निकाला गया। 

 उन्होंने कहा कि आज मंडी के लगभग 400 सब्जी विक्रेताओं को फड़ एलाट किये गए जिनका ड्रॉ में नाम आया था। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक दुकानदारों को फड़ मिले और इसके लिए मैं बड़े अधिकारियों से बात कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकतर गरीब और पुराने दुकानदारों को वरीयता दी गई है। जल्द अन्य दुकानदारों के लिए भी फड़ की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। राहुल यादव ने बताया कि नए फड़ जहाँ एलॉट किये गए हैं वहाँ पूरी व्यवस्था की गई है कि दुकानदारों को किसी भी मौसम में कोई परेशानी न हो।
इस मौके पर सब्जी विक्रेताओं ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: