नई दिल्ली: कांग्रेस अपने कर्मों के कारण सत्ता से बाहर हुई है और अब भी कांग्रेस उसी राह पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है, क्या धारा 370 हटा ली जाएगी? कुछ देर बाद पता चलेगा लेकिन देश सरकार के साथ खड़ा है। सोशल मीडिया पर जो ट्रेंड्स चल रहे हैं उसे देख लग रहा है कि 80 फीसदी भारतीय अपनी सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन कांग्रेस को उम्र अब्दुल्ला प्यारे लग रहे हैं।
एक तरफ महबूबा और उमर कश्मीर की आवाज दबाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी इसपर बीजेपी का विरोध जताया है। उमर के ट्वीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा कि 'वह (उमर) अकेले नहीं हैं।' कांग्रेस कुछ वर्षों से हमेशा सरकार के उन फैसलों के खिलाफ गई है जिन फैसलों से देश के 80 फीसदी लोग खुश थे। शायद कांग्रेस की नाव डूबने का यही प्रमुख कारण हैं।
इस मामले पर अब तक की ताजा अपडेट ये है कि प्रधानमंत्री आवास पर अब से थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक से पहले एक और अहम मीटिंग चल रही है। इसमें प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजित डोभाल मौजूद हैं।
Post A Comment:
0 comments: