फरीदाबाद: लगभग ढाई महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों के संभावित उम्मीदवार अब मैदान में उतर चुके हैं। कांग्रेस, इनेलो, जजपा, बसपा, आम आदमी पार्टी जहाँ आपस में ही लड़ रहीं हैं वहीं भाजपा हर रोज चौके-छक्के मार रही है और हर रोज दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। सूत्रों की मानें तो 15 सितम्बर के आस पास आचार संहिता लग सकती है और अक्टूबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। एनआईटी फरीदबाद में भाजपा की टिकट के दावेदार बढ़ते जा रहे हैं। अब पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने भी एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट का दावा ठोंक दिया है। पूर्व क्रिकेटर शर्मा ने सोशल मीडिया के एक पेज पर लिखा कि ग्रुप के सभी आदरणीय सदस्यों को चेतन शर्मा का प्रणाम स्वीकार हो।
आदरणीय साथियों जैसा कि आप सभी को पता है विंधानसभा के इलेक्शन आने वाले है में चाहता हु की आप की विंधानसभा 86 से चुनाव लड़ कर आप के आशीर्वाद से विजयी हो कर विंधानसभा में आप सभी की परेशानियों को उठाऊ ओर सभी परेशानियों को पूर्ण रूप से समाप्त कर सकू ताकि मेरे विंधानसभा का चौमुखी विकास हो सके और इस क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर ना भटकना पड़े इसके लिए मैं आप सभी से सहयोग की अपील करता हूं धन्यवाद आपका बेटा आपका भाई आपका साथी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा धन्यवाद
इसके बाद हरियाणा अब तक ने चेतन शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं एनआईटी का निवासी हूँ और मांगर में रहता हूँ और वहां मेरा पेट्रोल पम्प है और मैं भाजपा का पुराना कार्यकर्त्ता हूँ और पार्टी के लिए मैंने बहुत योगदान दिए हैं और इस समय प्रदेश खेल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष हूँ। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मौका देती है तो एनआईटी की सीट पार्टी की झोली में डालूँगा।
आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले चेतन शर्मा भारत की क्रिकेट टीम के एक पूर्व खिलाड़ी रहे हैं और वो एक मीडियम-पेसर गेंदबाज़ थे । उन्होंने 1986 में भारत के इंग्लैंड दौरे में भाग लिया था। उन्होंने 64 रनों में इंग्लैण्ड के 5 विकेट गिराए थे, व ये पहला टेस्ट मैच था जो भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध इंग्लैण्ड में जीता था। चेतन शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 61 विकेट लिए, व 65 एक दिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 67 विकेट लिए थे।
एनआईटी की बात करें तो यहाँ से विधायक नागेंद्र भड़ाना, नीरा तोमर, यशवीर डागर, बीर सिंह नैन, सतीश फागना, मुकेश डागर, संतोष यादव, अनिल प्रताप सिंह भी भाजपा की टिकट मांग रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: