फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं और आज यात्रा का 10 वां दिन है। सीएम की इस यात्रा को अपार सफलता मिली है। अब तक सीएम जहाँ भी गए हैं अभूतपूर्व स्वागत हुआ और कई-कई हजार लो स्वागत समारोह में देखे गए। यात्रा की सफलता का प्रमुख कारण ये है कि डेढ़ महीने बाद होने वाले विधासनभा चुनावों के लिए संभावित भाजपा उम्मीदवार टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। एक दिन पहले यात्रा फरीदाबाद में थी जहाँ लगभग तीन दर्जन जगहों पर सीएम का जबरजस्त स्वागत हुआ था।
इस यात्रा की अपार सफलता को देखते हुए फरीदाबाद के पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया अब खट्टर के रास्ते पर चल पड़े हैं। सीएम ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है, चन्दर भाटिया जन आशीर्वाद सभा का आयोजन करने जा रहे हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: