फरीदाबाद: आज दिनांक 13.08.2019 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सी.आई.डी, अनिल राव ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सै. 21सी पहुॅचकर फरीदाबाद जिले के सी.आई.डी एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
इस दौरान ए.डी.जी.पी अनिल राव, संजय कुमार, पुलिस आयुक्त फरीदाबाद, डी.सी.पी मुख्यालय श्रीमती नितिका गहलोत, डी.सी.पी सैन्ट्रल लोकेन्द्र कुमार, डी.सी.पी बल्लबगढ, श्री राजेश कुमार, डी.सी.पी एन.आई.टी श्री विक्रम कपूर, ए.सी.पी मुख्यालय श्री रविन्द्र कुमार तोमर, ए.सी.पी क्राईम अनिल कुमार, ए.सी.पी सी.आई.डी प्रीतपाल, ए.सी.पी अभिमन्यू, एवं अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद रहें।
श्री अनिल कुमार ने कहा कि 15 अगस्त एवं ताजा घटना क्रम के चलते पुलिस एवं सी.आई.डी विभाग को सुरक्षा के मध्यनजर अलर्ट रहना है।
उन्होने कहा कि फरीदाबाद में रहने वाले विदेशीयों के उपर सी.आई.डी., क्राईम ब्रांच, एवं पुलिस विभाग को नजर रखनी चाहिए, अगर कोई भी विदेशी बिना पासपोर्ट एवं विजा के पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जाए।
अगर फरीदाबाद शहर में किसी भी तरह के कोई संदिग्ध व्याक्ति के बारे में पता चलता है तो उसपर नजर रखें।
वह जगह जहा पर विदेशीयों का ज्यादा अवागमन हो वहा पर विशेष तौर पर लगातार नजर बनाए रखें।
संदिग्ध जगह पर डोर टू डोर जाकर मकानों की चेंकिग करें।
फरीदाबाद से लगते हुए दूसरे राज्यों एवं जिलों की सीमा पर लगे हुए नाकों को ए.सी.पी एवं डी.सी.पी रोजाना चैंकिग करें।
पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने कहा कि 15 अगस्त के मौके पर एवं ताजा घटना क्रम को देखते हुए फरीदाबाद में सुरक्षा के मध्यनजर पुख्ता इंतजाम किए गए है।
उन्होने कहा कि 15 अगस्त के दौरान फरीदाबाद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होगी जिले के करीब 3000 पुलिसकर्मी तनात किए जाएगें।
इसके अलावा गुप्तचर विभाग, क्राईम ब्रांच की टीम के सदस्य सादी वर्दी में तैनात किए जाएगें।
पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने सभी शहर वासियों को 15 अगस्त की शुभ कामना देते हुए कहा कि अगर किसी भी आमजन को संदिग्ध सामान एवं व्यक्ति दिखता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस के 100 नं0 पर दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।
Post A Comment:
0 comments: