फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर वाहन चोरी एवं एसबीआई बैंक में दो बार चोरी की कोशिश करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
1) उमेश कुमार पुत्र रणवीर गांव गाजीपुर थाना बरला जिला अलीगढ़ यूपी।
2) चंद्रपाल पुत्र जसवंत गांव गाजीपुर थाना बरला जिला अलीगढ़ यूपी।
3) अली पुत्र सतबीर गांव अटेला कला थाना बाढड़ा जिला भिवानी।
4) देवेंद्र पुत्र उदयवीर गांव सिकंदरपुर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ यूपी।
उपरोक्त आरोपियों को निम्नलिखित वारदात में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है।
1) Fir No. 140 Dt. 16 -8-19 U/S 398,401IPC 25-54-59 A. Act PS BPTP Faridabad ।
2) Fir No. 524 Dt. 16 -8-19 U/S 457, 380 ,511 IPC PS SEC- 7 Faridabad ।
3) Fir No. 468 Dt. 23-7-19 U/S 457, 380 ,511 IPC PS SEC- 7 Faridabad ।
4) Fir No. 227 Dt. 5 -8-19 U/S 379 IPC PS Kheri Pul Faridabad ।
5) Fir No. 40 Dt. 17-02-19 U/S 379 IPC PS Tigaon Faridabad ।
6) Fir No. 637 Dt. 13-08-19 U/S 379 IPC PS Sec-58 Faridabad ।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 एस आई सुमेर ने बताया की आरोपीयान बड़े ही शातिर और चालाक किस्म के है जो नशे के आदि हैं।
आरोपी चोरी करते वक्त CCTV केमरा की डिजिटल रिकार्डिंग डिवाइस (DVR) को साथ चोरी कर ले जाते थे। ताकि किसी को कोई सुराग ना लग सके। गिरफ्तार सभी आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी के अलावा दो बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर 11 फरीदाबाद में चोरी करने की कोशिश जैसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
आरोपियों ने गैस कटर की सहायता से अभी कुछ दिनों पहले ही एसबीआई बैंक के तीन दरवाजों को काटकर बैंक के अंदर प्रवेश किया जो बैंक के खजाना रूम तक पहुंच गए जहां पर स्ट्रांग रूम को भी गैस कटर से काटने की कोशिश की लेकिन अपराधियों की गैस सिलेंडर की गैस खत्म हो गई थी।
आरोपियान बैंक में चोरी करने में विफल हो गए जिनका उपरोक्त मुकदमा दर्ज है इसके अलावा आरोपीयान व्हीकलो की भी चोरी करते हैं।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 1 इको कार, 1 मोटरसाइकिल, 1 डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, 1 देसी कट्टा, एवं बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने में इस्तेमाल किए गए 1 गैस कटर, सिलेंडर एवं हथोड़ा बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था ,,,, माननीय कोर्ट ने आरोपी अली को जेल भेजा है,,, बाकी तीन आरोपियों से आईसर कैंटर बरामद करने हेतु 1 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: