फरीदाबाद: आज बहादुरगढ़ भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है तो कल फरीदाबाद का नंबर है। फरीदबाद में सुबह सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुग्राम के रास्ते होते हुए प्रवेश करेगी जिसके बाद एनआईटी विधानसभा, फिर बड़खल और फिर तिगांव फरीदाबाद होते हुए बल्लबगढ़ और पृथला पहुंचेगी। सुबह 10 बजे यात्रा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सरूरपुर पहुंचेगी जहा भाजपा पार्षद बीर सिंह नैन अपने हजारों समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत करेंगे।
बीर सिंह नैन ने बताया कि यात्रा के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। उन्होंने कहा कि सरूरपुर में मुख्य्मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर एनआईटी विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: