नई दिल्ली- कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली की भीड़ देख अब हरियाणा के बारे में सोंचना शुरू कर दिया है और सूत्रों की मानें तो हाईकमान ने रूठे हुड्डा को मना लिया है और अब हुड्डा शायद ही कांग्रेस छोड़ें। 18 अगस्त को हुडडा ने एक एलान किया था कि वो जल्द एक कमेटी बनाएंगे और कमेटी जो कहेगी वही फैसला लेंगे। अब जो जानकारी सूत्रों द्वारा मिली है उसके मुताबिक अब हुड्डा किसी कमेटी का गठन नहीं करेंगे। कमेटी के गठन का फैसला रोक दिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के तेवर भी अब ढीले हो गए हैं और हाल में फरीदाबाद पहुंचे तंवर ने कहा था कि हुड्डा कांग्रेस में ही बनेंगे रहेंगे और हम सब मिलकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। सूत्रों की मानें तो हुड्डा-तंवर मिलकर अब प्रयास करेंगे कि अब कांग्रेस में भगदड़ न मचे। हाल में अफवाह थी कि कई कांग्रेसी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं साथ में कई पूर्व विधायक भी कांग्रेस को झटका दे सकते हैं ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी को एकजुट करने का प्रयास कर सकती है और जिन पूर्व और वर्तमान विधायकों को भाजपा से प्यार होने लगा है उन्हें भाजपा में भर्ती होने से बचाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: