चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने हाल में बनाई गई कमेटी की एक बैठक नई दिल्ली में बुलाई है। कहा जा रहा है कि कमेटी के 38 सदस्य आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 18 अगस्त की रैली में हुड्डा ने कमेटी बनाने का एलान किया था और कहा था कि कमेटी जो कहेगी वही करूंगा। उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा उनके भाई जैसे हैं और इस नाते से वो कहना चाहेंगे कि हुड्डा कांग्रेस न छोड़ें क्यू कि बड़ी पार्टी तो बड़ी ही होती है। उन्होंने कहा कि जिन मुख्यमंत्रियों ने नई पार्टी बनाई उनका क्या हाल हुआ ये हुड्डा को सोंचना चाहिए।
आपको बता दें कि प्रदेश में डेढ़ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है और अभी तक हरियाणा कांग्रेस में बड़ी गुटबाजी सामने आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर और हुड्डा में अब तक तलवारें खिंची हैं जिस कारण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता जा रहा है। हुड्डा आज क्या फैसला लेते हैं वक्त बताएगा।
Post A Comment:
0 comments: