नई दिल्ली: धारा 370 ख़त्म करने के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में उतना बवाल नहीं हुआ जितना कल से दिल्ली में हो रहा है। तुगलकाबाद में रविदास मंदिर तोड़े जाने वाले मामले के कारण कल भीम आर्मी ने बड़ा प्रदर्शन किया और इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमे लगभग 15 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। प्रदर्शन में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण भी मौजूद थे। बताया जा रहा है प्रदर्शन के दौरान कई लोग भी घायल हो गए जिसके बाद माहौल और खराब हो गया और फिर पुलिस ने हवाई फायरिंग की और प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी भांजी गईं।
इसके बाद भीम आर्मी के चीफ रावण को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे नाराज भीम आर्मी के लोगों ने कल देर रात्रि जमकर तोड़फोड़ की। कई वाहन तोड़े गए। ताजा जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने अब तक रावण सहित 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर दंगा फैलाना, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया जाएगा।इलाके में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात कर दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: