Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बल्लबगढ़ में विकास के नाम पर 70 करोड़ खा गए अधिकारी, आज बड़ा हंगामा करेंगे दीपक चौधरी

Ballabgarh-Deepak-Choudhary-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़/ फरीदाबाद: लगभग पौने पांच साल से हरियाणा के कुछ अधिकारी सीएम मनोहर लाल को रंग- बिरंगे लालीपाप तोहफों में दे रहे हैं और खट्टर किसी बच्चे की तरह उसी लालीपाप को चूसते हुए खुश रहते हैं। एक दिन पहले कुछ अधिकारियों ने दावा किया कि प्रदेश में एक ट्वीट से लोगों की समस्याएं हल की जा रहीं हैं। इस खबर पर लोग खट्टर और उनके बक्वासबाज अधिकारियों पर भड़क गए और सैकड़ों लोग सामने आये और कहा एक नहीं 10-10 ट्वीट कर चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ। उनकी समस्या जस की तस है। उस खबर पर लगातार ऐसी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। कुछ देखें बड़ा आइना देखना हो तो कल की उस पोस्ट पर जाएँ हरियाणा अब तक फेसबुक पेज पर


 मोदी हैं तो मुमकिन है और भाजपा आराम से सरकार बना सकती है वरना खट्टर के  बक्वासबाज अधिकारियों ने प्रदेश का बड़ा गर्क करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जमकर लूट खसोट भ्रष्टाचार जारी है। विकास के लिए खट्टर जमकर पैसे दे रहे हैं। अधिकारी डकार जा रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी सीएम राहत कोष में पैसे दे रहे हैं और खट्टर को खुश कर रहे हैं और जनता बिजली के लिए कई क्षेत्रों में तरस रही है। एक ट्रांसफार्मर खराब होता है तो कई दिनों तक ठीक नहीं होता। 14 अगस्त को बिजली विभाग के अधिकारीयों ने सीएम को पांच करोड़ का लालीपाप पकड़ाया था। ये तस्वीर देखें खबर जारी है।

बाद करते हैं हरियाणा के फरीदाबाद जिले की तो हाल में एक खुलासा हुआ था कि नगर निगम ने डबुआ कालोनी के लेजर वैली पार्क में तीन करोड़ रूपये मरम्मत के लिए दिए थे। आपको बता दें कि पार्क में एक ईंट भी नहीं लगी पैसा न जाने कौन डकार गया।

अब बात करते हैं बल्लबगढ़ की तो यहाँ से वार्ड नंबर 37 के पार्षद आज सुबह-बहुत ज्यादा गरम दिखे और जून में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान में दीपक चौधरी पसीने से नहाये नहीं दिखे और आज सुबह 30 डिग्री तापमान में वो पसीने से नहाये दिखे। कारण पूंछने पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत परेशान हूँ क्यू कि बल्लबगढ़ का हाल बहुत बेहाल हो चुका है। दीपक चौधरी ने बताया कि लगभग 70 करोड़ रूपये कुछ भ्रष्ट अधिकारी यहाँ के विकास के नाम पर डकार गए हैं। दीपक ने कहा कि आज 11 बजे सूरजकुंड के राजहंस होटल में नगर निगम की बैठक है और मैं पूरा लेखा जोखा तैयार कर रहा हूँ कि भ्रष्ट अधिकारीयों ने किस-किस विकास कार्य के नाम पर पैसे डकारे हैं। दीपक ने कहा बल्लबगढ़ विधानसभा में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं इसलिए मैं अब खामोश नहीं रह सकता क्यू कि ऐतिहासिक नगरी का बंटाधार हो रहा है। दीपक चौधरी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि बल्लबगढ़ विधानसभा में जाने आपके किस वार्ड में कितने का विकास कार्य हुआ है ये सिर्फ नगर निगम द्वारा किया गया भुगतान है इसके अलावा PWD ओर ADC कार्यालय द्वारा खर्च की गई राशि का भी डाटा आपको जल्द उपलब्ध कराया जायेगा ।
आप अपने पार्षद व MLA से खर्च की गई राशि का हिसाब जरूर ले कि किन किन कामो में ये पैसा खर्च किया गया है ।
#वार्ड 38 में पिछले 2 साल में लगभग 51 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया और इससे पहले भी वहां लगभग 15 करोड़ की राशि के बिलों का भुगतान किया गया ऐसा क्या विकास कार्य वार्ड 38 में हुआ जो इतने भारी भरकम बिलों भुगतान किया गया है जो कि बहुत बड़ा सवालिया निशान है

 दीपक ने कहा कि आज राजहंस होटल में मैं आवाज उठाऊंगा और प्रयास रहेगा कि इन मामलों की जांच करवाई जाए कि नगर निगम और हरियाणा सरकार ने बल्लबगढ़ के विकास के लिए कितना पैसा दिया और वो पैसा कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया है। दीपक चौधरी ने एक नाले का वीडियो दिखाया और कहा कि इस नाले की सफाई के नाम पर काफी पैसे खाये गए हैं और शहर में अन्य नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों डकारे गए हैं लेकिन नाले अब भी गंदगी से लबालब हैं।  दीपक के मुताबिक सुभाष कॉलोनी का मुख्य नाले और मलेरणा रोड रोड का मुख्य नाला कि हालात पूरे रोड पर कहीं भी स्लैब नहीं डाली गई है। वीडियो
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: