फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष लक्की सिंगला अधिवक्ता ने पूरी टीम व अपने सेकड़ो साथियो के साथ भाजपा में शामिल हो गए। युवा समाजसेवी लक्की सिंगला अधिवक्ता ने बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेत्रत्व में अपनी पूरी टीम व सेकड़ो युवा साथियो के साथ बीजेपी जोईन की। इस मौके पर उनके साथ सिद्धार्थ गुप्ता आशीष गोयल , अभिनव जैन, धीरज गोयल, राहुल बंसल, हेमंत सिंगला, कृष्ण मित्तल, पंकज सैन्, गौरव जिंदल, केशव तयाल, तरूण तायाल, जय सिंह राणा, करण वर्मा व काफी लोगो ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।
इस मौके पर टिपर चंद शर्मा व जितेंद्र चौधरी का पगड़ी बाँधकर और शोल उड़कर स्वागत किया, सिंगला के भाजपा में शामिल होते ही श्याम मंदिर वाली गली का RMC रोड बनने का नारियल फोड़कर उद्गाथाय किया इस मौके पर पारस जैन, राजू धारीवाल, महेश गोयल, बुद्ध सैनी, चँदु, प्रताप भाटी, राजेश कौशिक , राजकुमार शर्मा, वेद प्रकाश, जितेंद्र बंसल, संजीव सिद्धू, रवींद्र सिद्धू, पवन सिंगला, महेंद्र सिंगला, योगेश शर्मा, राजबाला शर्मा, उमेश कुंडू, व काफी संख्या में पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: