फरीदाबाद: एनआईटी-86 के इनेलो विधायक नागेंद्र भड़ाना आज भाजपा में शामिल हो गए और इस तरह अब इस विधानसभा से भाजपा की टिकट मांगने वालों में अब लगभग एक दर्जन शामिल हैं जिनमे नागेंद्र भड़ाना, नीरा तोमर, बीर सिंह नैन, सतीश फागना, क्रिकेटर चेतन शर्मा, मुकेश डागर, संतोष यादव के नाम प्रमुख हैं। सोशल मीडिया पर आज एक और बड़ी चर्चा चल रही है। कुवंर घनश्याम सिंह उर्फ़ बैजू ठाकुर के शहर में होर्डिंग्स लग रहे हैं जिनमे उन्होंने खुद को क्षेत्र से भाजपा का भावी उम्मीदवार बताया है। उनके होर्डिंग्स में भाजपा के हाईकमान के कई नेताओं के साथ सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की तस्वीरें लगीं हैं। बैजू ठाकुर का कहना है कि मैंने कई साल पहले भाजपा की सदस्य्ता ली थी और कई चुनावों में भाजपा के लिए काम कर चुका हूँ।
उन्होंने बताया कि भाजपा के बड़े नेताओं ने मुझे चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा है और मैं तैयार भी हूँ। बैजू ठाकुर की बात करें तो अभी ये परदे के पीछे कई चुनावों में कई नेताओं का साथ दे चुके हैं और किंग मेकर कहे जाते हैं। दो साल पहले नगर निगम चुनावों में कई पार्षदों के लिए परदे के पीछे रहकर काम किया और उनकी जीत भी हुई। अब वो खुद चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। अफवाह है कि वो बड़े धमाके की तैयारी में जुटे हैं। वैसे भाजपा में पिछले विधानसभा चुनावों में धमाके हो चुके हैं। राजेश नागर और विपुल गोयल को अचानक भाजपा की टिकट मिली थी और विपुल गोयल भारी मतों से जीते थे और वर्तमान में प्रदेश के केबिनेट मंत्री हैं और राजेश नागर तिगांव से बहुत कम मतों से हारे थे इसलिए राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: