फरीदाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का बडख़ल विधानसभा (फरीदाबाद) में भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा अपने हजारों समर्थकों के साथ उपस्थित रहीं। सभी ने पूरी गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए समर्थन दिया और क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया और संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में हमने गुरुग्राम से लेकर फरीदाबाद तक सिटी बस सर्विस का रूट शुरू किया है ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। हमारी सरकार आपकी प्रत्येक छोटी-बड़ी सुविधा का ध्यान रखती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता के सामने अपनी सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड भी रखा। मुख्यमंत्री ने जनता से अगली बार के लिए आशीर्वाद भी मांगा।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि माननीय मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में विकास के जो नए आयाम स्थापित किए हैं, उसी का परिणाम है कि आज मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का हर क्षेत्र में जनता गर्मजोशी से स्वागत कर रही है और उनको पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद दे रही है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि बीते पांच वर्षों में प्रदेश सरकार की जो उपलब्धियां रही हैं उससे जनता के मन में यह विश्वास अटल हुआ है कि भाजपा ही देश, प्रदेश और जनता को सर्वोपरि रखकर कार्य करती है। बीती सरकारों ने जिस प्रकार झूठ, भ्रष्टाचार और आतंक का कुशासन फैलाया हुआ था, जिसे जनता भली प्रकार से समझ चुकी है। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा की जनता द्वारा मुख्यमंत्री का इतनी गर्मजोशी से स्वागत करने और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उन्हें अपना आशीर्वाद देने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी अपने सैकड़ों समर्थकों संग सीएम खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे। पप्पी ने कहा कि पीएम मोदी, सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से बड़खल में विधायिका सीमा त्रिखा ने जो विकास कार्य करवाया है वैसा कभी नहीं हुआ। बड़खल की जनसभा में भीड़ देख सीएम मनोहर लाल भी
खुश दिखे और विधायिका सीमा त्रिखा भी एक और वीडियो
Post A Comment:
0 comments: