नई दिल्ली: ये देश जितना भाजपा का है उतना कांग्रेस का भी है लेकिन लगभग एक दशक से कांग्रेस अपने लक्ष्य से भटक गई है और 2014 में कुर्सी गंवा दी और 2019 में भी हाल बेहाल ही रहा। बड़े कांग्रेसियो की बात करें तो वो आज भी पाकिस्तान भाषा ही बोल रहे है। कुछ वर्षों से लगभग हर दिन बार्डर या जम्मू कश्मीर से किसी न किसी जवान की शहादत की खबर आती थी उस समय कांग्रेस भाजपा को घेरती थी और कांग्रेस ही नहीं उनके साथी खान मार्केट गैंग, टुकड़े गैंग, आजादी गैंग और तमाम वामपंथी उनका साथ देते थे। वामपंथियों की बात करें तो देश की जनता ने इन्हे लात मारकर भगा दिया लेकिन आज भी मैंने कई वामपंथियों को पाकिस्तानी भाषा बोलते देखा।
हरियाणा अब तक के पाठकों, मैं हर रोज ट्विटर पर लगभग 15 घंटे ऑनलाइन रहता हूँ और आज वामपंथी विचारधारा की महिला कविता कृष्णन के कई ट्वीट आये और देश के लोगों ने उसे जमकर गाली दी लेकिन बकलोल कुछ कांग्रेसी उसे ट्वीट को रि-ट्वीट करते रहे। जिसे देख लगा कि कांग्रेस इसी राह पर चलती रही तो 2040 तक देश में भाजपा को सत्ता मिलती रहेगी। लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस के युवराज ने अपने पद से स्तीफा दिया और अब उनकी मम्मी वो पद संभाल रहीं हैं। युवराज खुद को शिव भक्त बताते थे और पूरा सावन बीत गया और भादों लग गया लेकिन युवराज किसी शिव मंदिर में नहीं दिखे
बीते कुछ दिनों से #इमरान_खान जिस तरह के ट्विट कर रहे हैं वो किसी गली के गुंडे, कट्टरपंथी मौलवी और दकियानूसी सिरफिरे के ज्यादा नजर आ रहे हैं! ना कि किसी वजीरे-आज़म के।साफ समझ में आ रहा है कि #पीएम_मोदी के तरकश से निकला तीर बिल्कुल ठीक निशाने पर लगा है,तभी बिलबिलाहट ज्यादा मची है! https://t.co/fbiqFivVzl— Sumit Awasthi (@awasthis) August 16, 2019
युवराज शायद ढोंग कर रहे थे और जनता ऐसे लोगों को अब पहचानने लगी है। देश शिक्षित हो रहा है और अब लगभग हर परिवार के पास स्मार्ट फोन है। भारत अब दो दशक पहले वाला भारत नहीं रहा। अब हम चन्द्रमा के पास पहुँचने वाले हैं। कौन समझाए कांग्रेस को कि वो नक्सलियों से दूर रहें, टुकड़े गैंग से दूर रहें और खान मार्किट गैंग से दूर रहें। कांग्रेस अब भी देश की जनता को न समझी तो 2040 तक सत्ता से दूर रहेगी। अभी मोदी हैं, शाह हैं और 50 से कम उम्र वाले योगी भी हैं। ये लोग सत्ता सँभालते रहेंगे। वर्तमान में कांग्रेस के पास कोई ऐसा नेता नहीं है जो राष्ट्रीय स्तर का नेता और अच्छा नेता कहलाये। अगर कोई हो तो उसका नाम कमेंट्स में लिखें
Post A Comment:
0 comments: