नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के ठीक पहले हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। पंचकूला भूमि आवंटन मामले में कल प्रवर्तन निदेशालय ने उनके चार्जशीट दायर कर दी है। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का भी नाम है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हमेशा से आरोपों को सिरे से खारिज किया है मामले को पूरी तरह से राजनीतिक साजिश करार दिया है।
इससे पहले आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और विशेष सीबीआई कोर्ट ने उनको 30 अगस्त तक रिमांड में भेजा है। अब ईडी के इस कदम से इन दोनों कांग्रेसी नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हरियाणा में डेढ़ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं और ऐसे में हुड्डा के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। इस समय हुड्डा चुनावों की तैयारी में जुटे हैं और हाल में उन्होंने एक बड़ी रैली का आयोजन कर चुनावी बिगुल फूँका था।
Post A Comment:
0 comments: