नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनावों के पहले हरियाणा कांग्रेस को बड़े-बड़े झटके लग रहे हैं। एक तरह सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा से प्रदेश भगवा दिख रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेसी नेताओं पर बड़े-बड़े आरोप लग रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दायर की है तो पूर्व सीएम भजन लाल के पुत्र कुलदीप विश्नोई को बहुत बड़ा झटका लगा है। गुरुग्राम में उनका 150 करोड़ रूपये का होटल बेनामी संपत्ति के रूप में जब्त कर लिया गया है।
आयकर विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने होटल सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने बताया कि बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत आदेश जारी किए गए थे।आपको बता दें कि कि जुलाई माह में आयकर विभाग द्वारा हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सूत्रों ने यह जानकारी दी थी
इन्कम टैक्स की बेनामी यूनिट ने कांग्रेस नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई का गुरूग्राम में 150 करोड़ का ब्रिस्टल होटल अटैच किया। आरोप है कि Bright Star Hotel Pvt Ltd नाम की इस कंपनी में 34% मालिकाना हक शैल कंपनी के पास है जो BVI में है और दुबई से कंट्रोल होती है।— Jitender Sharma (@capt_ivane) August 27, 2019
Post A Comment:
0 comments: