Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ईवीएम संदिग्ध, बैलेट पेपर से करवाए जाएँ चुनाव-अशोक तंवर

Ashok-Tanwar-congress-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

अनूप कुमार सैनी: रोहतक, 9 अगस्त। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि ईवीएम लोकतंत्र के लिए संदिग्ध है तथा चुनाव आयोग को विपक्षी पार्टियों की मांग पर कार्यवाही करते हुए दोबारा बैलेट पेपर से चुनाव की ओर लौटना चाहिये।
       उन्होंने कहा कि अभी 15 दिनों पहले चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक में सभी पार्टियां बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग कर रही थी और सिर्फ एक पार्टी भाजपा इसके समर्थन में थी। चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर जनभावना के अनुरूप कार्यवाही करते हुए ईवीएम को अलविदा कह देना चाहिए तथा चुनाव में निष्पक्षता बरतनी चाहिए। वे आज कांग्रेस कार्यकर्त्ता परमजीत पम्मी के जन्मदिवस पर स्थानीय शीला बाईपास स्थित एक निजी होटल में पहुंचे थे।
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि कहा कि चुनाव आयोग से एक सवाल पूछा गया था कि चुनाव सम्बन्धित कार्य किस तरह से हो रहे हैं तो चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा था कि चुनाव आऊटसोर्सिंग माध्यम से नहीं करवाए जाएंगे। लेकिन आज इस बात का खुलासा हो रहा है कि चुनाव से सम्बन्धित सभी कार्य आऊटसोर्सिंग के माध्यम से हुए हैं, जिससे चुनाव संदिग्ध हो गए हैं। 

       उन्होंने कहा कि अब प्रदेश भर में ईवीएम मशीनों की वेयर हाऊसों में रिपेयरिंग चल रही है। वेयर हाऊसों में ईवीएम पर इतना गंभीर कार्य पूरे हरियाणा में चल रहा है तथा इसकी सूचना अभी तक किसी को नहीं है कि इसकी जरूरत क्यों पड़ी। अब वो कौन लोग इनकी रिपेयरिंग कर रहे हैं तथा किस विचारधारा से कर रहे हैं, कोई कुछ नहीं बता सकता। जिससे चुनाव आयोग के समक्ष गहरा प्रश्रचिन्ह लग गया है।
   एक सवाल के जवाब में डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि कि अगर मिलकर सभी ने साथ दिया होता तथा पांच जिलों में मेयर के चुनाव सिंबल पर होता तो उससे बड़ा फर्क हरियाणा की राजनीति में आता। मैं समझता हूं कि उसी से स्थिति बदलनी शुरू हुई है। यह आरोप और प्रत्यारोप का समय नहीं है यह समय है कि हम भाजपा को प्रदेश से कैसे बाहर करें।
       उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व बेकार कानून व्यवस्था का बोलबाला है। अगर कांग्रेस कार्यकर्त्ता जोरदार मेहनत करें तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विजयी होगी।
डॉ. अशोक तंवर ने 18 अगस्त की रैली के बारे में कहा कि यह रैली तो दो महीने पहले हो जानी चाहिये थी। सभी की कोशिश होनी चाहिए कि वो कांग्रेस को एकजुट करते हुए एक-दूसरे का साथ दें तथा पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा आयाराम-गया राम की पार्टी हो गई है। जिसमें दल-बदलू लोग यहां-वहां से पहुंच रहे हैं। 

         उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उस समय में धारा 370 का फैसला सोच-समझकर किया था लेकिन समय के साथ उसमें बदलाव करना समय की मांग है। कांग्रेस ने सिर्फ इस फैसले को तानाशाही से नहीं प्यार-प्रेम से संशोधन करने की मांग की है जबकि भाजपा ने कश्मीर के लोगों के मन में डर बनाने के लिए वहां भारी फौज भेजी तथा अपनी तानाशाही दिखाते हुए यह फैसला लिया जबकि इसी मुद्दे पर सबकी राय लेकर भी संशोधन किया जा सकता था।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को होने वाली रैली में बड़ा ऐलान होना चाहिए। आज कांग्रेस के समक्ष सबसे बड़ा लक्ष्य भाजपा हरियाणा छोड़ो का है। जिसके लिए कांग्रेस ‘भाजपा हरियाणा छोड़ो’ की मुहिम चलायेगी तथा आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है तथा धरने-प्रदर्शन हर नेता को करने चाहियें। अगर नेता ही लोगों की आवाज नहीं उठाएगा तो पार्टी की शक्ति कैसे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है तथा समय के साथ आगे बढ़ रही है।
इससे पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने युवा नेता परमजीत पम्मी के जन्मदिवस का केक काटकर उन्हें बधाई दी तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा नेता परमजीत पम्मी, प्रदेश महासचिव प्रो. कुलताज सिंह, सुरेन्द्र दलाल, फकीर चंद, सत्यवान दहिया, महेन्द्र बागड़ी, सुरेन्द्र सिंधु, प्रिंस मल्होत्रा, पंकज कपूर, मनोज वशिष्ठ, अनूप सिंह कटारिया, शैलेन्द्र वाल्मीकि, संजय सैनी, मनोज नांदल, दयानंद माडिया, मनोज, चरणजीत कलानौर, कपिल खन्ना, नवीन मेहरा, धर्म सिंह प्रजापति, धर्मबीर कलसन, रविन्द्र गहलावत, महावीर कटारिया, विकास ढुल, अनिल कुमार, पुनीत बत्तरा, मिट्टू जुनेजा, अंकित दांगी, पारस चौहान आदि सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: